सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राज्य मंत्री गौतम ने नव निर्मित फील्ड हास्पिटल शनिवार को निरीक्षण किया।
उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अस्पातल में सफाई व्यवस्था के साथ निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने का
निर्देश दिया।
चिकित्सकों की तैनाती के साथ‚ एक्सरे मशीन‚ बच्चों के लिए आईसीयू की व्यवस्था सुदृढ रखने के साथ ही 50 बेड के नए फील्ड अस्पताल को हर हाल में15 जनवरी तक सुपुर्द कर उसमें चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ करने का निर्देश
दी।
राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य बहुत तेजी से हो रहे है।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राजेश झा से अस्पताल में तत्काल सर्जन की तैनाती कर अस्पताल में शैल्य व्यवस्था चालू कराने का निर्देश दी।
उन्होंने आधा दर्जन उपकेंद्रों को लैपटॉप और प्रिन्टर वितरित किया।उक्त अवसर पर अधीक्षक डा0 अतुल कुमार‚विनय पाण्डेय,अमरेश सिंह बबलू‚ प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष महेश्वर मिश्र बबलू‚ विनोद ठठेरा‚ प्रकाश पांडेय‚अजय दूबे वत्स,
अभिषेक जयसवाल‚राजीव मिश्र,उमाकान्त मिश्र,अवधेश मद्देशिया आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव