
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
गुजराती और अंग्रेजी अखबारों में मशहूर मिड-डे ग्रुप ने हाल ही में मुंबई के मशहूर और प्रतिष्ठित लोगों को मिड-डे गौरव आइकन 2024 के पुरस्कार से सम्मानित किया है। घाटकोपर विद्याविहार इलाके में राजनीतिक, सामाजिक और भवन निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले धर्मेश गिरि के छोटे भाई और गिरि डेवलपर्स के निदेशक भावेश गिरि को मुंबई के प्रतिष्ठित पुरस्कार मिड-डे गौरव आइकन 2024 से सम्मानित किया गया है। भावेश गिरी ने गिरी डेवलपर्स के जरिए भवन निर्माण में अपनी पहचान बनाई है। चूंकि भावेश ने निर्माण उद्योग में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में अपनी छाप छोड़ी है, इसलिए उन्हें मिड-डे समूह द्वारा एक विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया है, और मिड-डे गौरव आइकन 2024 पुरस्कार भावेश गिरी को दिया गया है। भावेश गिरी को यह पुरस्कार मिलने पर समाज के हर वर्ग के लोगों द्वारा बधाई देने के तांता लगा हुआ है। बता दें कि भावेश गिरी को घाटकोपर के राजा गणेशोत्सव और महाकाल मित्र मंडल सहित इलाके के कई संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया है।