November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महानगर अव्वल

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर हुआ । अंडर 17 बालक वर्ग 800 मीटर की दौड़ में महानगर के अशरफ अव्वल रहते हुए यह प्रतियोगिता जीत ली । दूसरे स्थान पर महानगर के राजकुमार रहे । तीसरे स्थान पर तहसील बांसगांव के निर्भय रहे।
अंदर-19 बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में सहजनवा के दिनेश ,विष्णु और गोला तहसील के शिवम क्रमशः प्रथम, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे।
दौड़ प्रतियोगिता के पूर्व मुख्य अतिथि गोरखपुर के मेयर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय ही खेल की बुनियाद को सबसे पहले संवारता है और मजबूत करता है। साथ ही भविष्य के लिए बच्चों को बड़ा मंच देता है यही हमारे बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को एक न एक दिन प्रदर्शित कर अपने देश का नाम रोशन करेंगे । मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत आयोजक प्रधानाचार्य डॉक्टर विश्व प्रकाश सिंह ने किया । अध्यक्षता संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह ने किया । आए हुए अतिथियों के प्रति आभार आयोजक सचिव डॉक्टर अरुणेंद्र राय ने किया ।संचालन विद्यालय की शिक्षिका मनोरमा रानी एवं पी एन सिंह ने किया । इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, प्रधानाचार्य और शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी,ओपी सिंह, डॉ अरुण सिंह, डॉक्टर महेश प्रताप सिंह ,डॉ गिरिजेश पांडे शिक्षक नेता श्याम नारायण सिंह, डॉक्टर दुर्गा यादव,डॉ पीयूष श्रीवास्तव ,माधव शरण चौरसिया ,श्रीनिवास शुक्ला, रविंद्र त्रिपाठी, वाचस्पति शुक्ला, रणजीत सिंह आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखे । इस अवसर पर जफर अहमद खान, डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव डॉ अजय पांडे, दीनदयाल गुरु जी ,कृष्ण कांत यादव, किशोर जयसवाल ,राम हरि यादव, केपी सिंह ,संतोष सिंह, हृदेश रावत,अभय प्रताप सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव ,जय हिंद यादव, सुभाष राय,कुंवर गौरव सिंह, जयप्रकाश यादव, अमीरुद्दीन अंसारी ,अवनीश राय, देवेश शुक्ला,चंद्रेश कुमार, महेंद्र सिंह ,शक्ति पांडे ,शशि प्रभा पाल ,कुमारी प्रत्यांजलि , रविंद्र यादव आदि शारीरिक शिक्षकों ने खेल को पहले दिन बेहतर ढंग से संपन्न कराए।