
बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने मोहा मन
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को विकास खण्ड बरहज क्षेत्र में स्थित पीएम श्रीकंपोजिट विद्यालय बारा दीक्षित में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि हृदयेश दीक्षित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिवम्, नंदिनी जायसवाल,रीतू मद्धेशिया, हिमांशु, विजय, अनामिका, रचना, खुशी,जुली पटेल, शिवांगी,रिया, नितेश,रोहन आदि छात्र-छात्राओं ने मनोरंजन और ज्ञान से परिपूर्ण मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर, उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हृदयेश दीक्षित ने कहा कि सभी अविभावकों और क्षेत्र वासियों को सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने चाहिए, जिससे योग्य एवं प्रशिक्षित अध्यापकों के दिशा निर्देशन में उनका सर्वांगीण विकास हो तथा होनहारों की प्रतिभा को निखारने का मार्ग प्रशस्त हो सके। विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल आज के भौतिक परिवेश और शैक्षिक गुणवत्ता दोनों में प्राईवेट स्कूलों से कम नहीं हैं।पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में सभी लोग अपने बच्चों का नामांकन करायें और सरकार की सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाएं। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के नोडल नौशाद अहमद ने आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुए, अविभावकों को इसका लाभ उठाने की अपील किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल रहे विद्यालय के छात्र-छात्राओं सुप्रिया गिरी,मानस दीक्षित, सिद्धराज, संतोषी, रंजना को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रंजय दीक्षित,अमृता तिवारी, दिनेश जायसवाल, अजय यादव, अध्यापक संजय कुमार, सुभाष चन्द्र यादव, दिलीप सोनकर, मनोज कुमार सिंह, नीरज गुप्ता, अवनीश मणि त्रिपाठी, अमित सिंह एवं प्रभुनाथ प्रसाद, विंध्यवासिनी गिरी, आशीष राय, गोविन्द गिरी,रीता देवी, निधि गिरी, सौम्य दीक्षित आदि अभिभावकगण मौजूद रहे।
More Stories
16 मार्च को हिन्दू महासभा का प्रदेश अधिवेशन
रिटायर्ड हूँ पर टायर्ड बिलकुल नहीं
समूह की दीदियों ने बनाया हर्बल रंग-गुलाल