

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया है कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं निदेशक, मध्याह्न भोजन प्राधिकरण तथा जिलाधिकारी संदीप कुमार के निर्देश के अनुपालन में समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों पर प्रभात फेरी, एकांकी एवं राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए देश के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश अनुपालन में प्रत्येक विद्यालय में विशेष भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई, जिसके अंतर्गत विद्यालयों में पूरी, सब्जी, खीर, छोला चावल, कड़ी आदि व्यंजनों को रसोइयों द्वारा निर्मित करा कर उपस्थित बच्चों में वितरित किया गयाl
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं विशेष शिक्षकों द्वारा कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया तथा बच्चों के साथ ही बैठकर भोजन भी किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द, अध्यापक शिक्षा व छात्र के बीच समन्वय की भावना का विकास होता है। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार 1247 परिषदीय विद्यालयों में विशेष भोजन की व्यवस्था की गई, कुछ विद्यालयों में खीर पूरी सब्जी के साथ अतिरिक्त रूप में पकौड़ी और मीठे की भी व्यवस्था की गई।
उन्होंने इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समस्त प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए अनुरोध किया कि इसी प्रकार 15 अगस्त जो हमारा स्वतंत्रता दिवस है उस दिवस पर भी हम विशेष भोजन कराने का प्रबंध करें विशेष भोजन कराने से छात्रों के बीच एक संदेश जाता है कि यह आज के अवसर पर अध्यापकों द्वारा तिथि विशेष के बारे में अपने वीर जवानों के बारे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में छात्रों को बताया जाता है ।
जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन रजनीश बैद्यनाथ ने बताया कि अद्यतन 1247 विद्यालयों में विशेष भोजन की व्यवस्था के संदर्भ में सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारीयों के माध्यम से प्राप्त हुई है। सहायता प्राप्त विद्यालयों के संदर्भ में कोई सूचना प्राप्त नहीं है, खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सूचना का संकलन किया जा रहा है यदि कहीं पर भी आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम के क्रम में विशेष भोजन आज वितरित नहीं किया गया है तो उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही हेतु संस्तुति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत कर दी जाएगी।
More Stories
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट