November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अलाव जलाने व कम्बल वितरण की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधाकर गुप्त के नेतृत्व में लोगों ने सौंपा ज्ञापन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर क्षेत्र में नगर के प्रमुख स्थानों व विभिन्न चौराहों पर अलाव जलाने व गरीबों व निःसहायों के बीच कम्बल वितरण की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त के नेतृत्व में लोगों ने उप जिलाधिकारी सलेमपुर श्याम मणि त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान सम्बोधित करते हुए सुधाकर गुप्त ने कहा कि इस समय पड़ रहे भीषण ठंड में नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नही हो रही है, जिसके कारण आम जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।अब तक शासन व नगर पंचायत द्वारा गरीबों को कम्बल वितरण नही किया गया है । नगर के गरीब व निःसहाय लोग जाड़े में ठिठुरने पर मजबूर हो गए हैं। जनहित में अलाव व कम्बल वितरण आवश्यक है।इसके लिए विगत 16 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन भी किया गया था।धरना प्रदर्शन में जो मांग की गई थी, अगर उसे पूरा नहीं किया गया तो पुनः हम सब आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश रावत,रमाशंकर यादव,मनोज पांडेय, जाबिर खान,सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, मनोज सिंह,गोपाल गुप्त,दीनदयाल यादव, मोहन प्रसाद,सुशील कुमार, सुरेन्द्र यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।