Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअतिक्रमण हटाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

अतिक्रमण हटाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) बहराइच सदर रोडवेज बस स्टैंड के सामने अतिक्रमण हटाने को लेकर सामाजिक सरोकारों में लगातार अभिनव प्रयास कर रहे सामाजिक संगठन कलाम फाउंडेशन ने आज सरकारी बस स्टैंड के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को प्रार्थना पत्र दिया! कलाम फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राज सिंह ने बताया कि रोडवेज के सामने बहुत सी अवैध दुकानें संचालित होती हैं जो कहीं भी नगरपालिका में दर्ज नहीं है! लगभग सभी दुकानदार बिजली भी जलाते हैं जिनका कोई वैध कनेक्शन नहीं है! इन अवैध दुकानों की वजह से बस अड्डे पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है आम जनमानस की परेशानी के साथ-साथ दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं!
कलाम फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष यश सिंह रैकवार ने बताया अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए हमारा फाउंडेशन लगातार प्रयास करता रहेगा और हमें भरोसा है कि प्रशासन इस प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर के शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाने का प्रयास करेगा! प्रार्थना पत्र देने के दौरान आदित्य प्रताप मिश्रा,नीरज यादव,आयुष श्रीवास्तव,शिवम मिश्रा,सत्यम शुक्ला,आकाश सिंह समेत कलाम फाउंडेशन के कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments