बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पड़ोसी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर हो रहे हमले व अत्याचार तथा मन्दिरों को तोड़े जाने के विरोध में थाना नवाबगंज परिक्षेत्र के समाजसेवी व विभिन्न हिंदू संगठनों ने जन आक्रोश रैली निकालकर विरोध जताया तथा जन आक्रोश रैली में समाजसेवी, बजरंगदल , विश्व हिन्दू परिषद से लेकर अन्य संगठन के लोग शामिल रहे। बड़ी संख्या में आम लोगों ने जन आक्रोश रैली में भाग लेकर जवाहरलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से रैली की शुरुआत हुई बस अड्डा, हज्जिन मस्जिद चौराहा, थाना रोड,चौक घंटाघर, छावनी चौराहा, बक्शी गांव रोड से अपने गंतव्य स्थान पर वापस पहुंचे वहीं रैली में बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ सरकार से सुरक्षा दिलाए जाने की मांग करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी को ज्ञापन सौंपा और बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद से लगातार हिंदु समुदाय पर हो रहे हमले कड़ी निंदा किया जहां मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, बीते दिनों में इस्कॉन मंदिर के सदस्य पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया वहीं लगातार हिन्दुओं पर हो रहे हमले के विरोध में नवाबगंज क्षेत्र के हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके खिलाफ रविवार को जन आक्रोश रैली निकाली गई और रैली में शामिल लोगों ने बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा सभी ने सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की इस दौरान जन आक्रोश रैली को लेकर पुलिस काफी सतर्क रही तथा पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम रैली की ड्रोन से निगरानी की गई। जन आक्रोश रैली की सुरक्षा के लिये कई थानों की पुलिस,व पीएसी के जवान चौक चौराहों पर तैनात रहे व रैली के साथ भी बड़ी तादाद में सुरक्षा कर्मी साथ साथ रहे। रैली की ड्रोन से निगरानी की गई और रैली पूरी तरह शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे कहीं से कोई अराजकता न फैले,इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव ,कई थानों की फोर्स मौजूद रहीं। रैली का नेतृत्व समाजसेवी मनीष पांडेय ने किया इस दौरान अरूण राव, आशीष त्रिपाठी, अनूप मिश्रा , पप्पू वर्मा,दाता राम वर्मा, रमेश कुमार, अनुज पांडेय, अनिल सोनी,आदि बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल रहे।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक