December 27, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के संबंध में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर प्रस्ताव पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के संबंध में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं-अतिरिक्त कक्ष का निर्माण व प्रयोगशाला आदि के निर्माण के लिए अनुदान धनराशि दी जा रही हैं, जिसमें 75 प्रतिशत धनराशि सरकार द्वारा दिया जा रहा है तथा 25 प्रतिशत धनराशि प्रबंधन के द्वारा लगाना होगा। इसके साथ ही शासन द्वारा संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के लिए 90 प्रतिशत धनराशि सरकार द्वारा दिया जा रहा है तथा 10 प्रतिशत धनराशि प्रबंधन के द्वारा लगाना होगा। यह बहुत ही अच्छा मौका है कि आप अपने छात्र-छात्राओं को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय कर शीघ्र ही इस्टीमेट बनवाकर प्रस्ताव पोर्टल पर अपलोड करा दिया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज तथा जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहें।