November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पर्यटक सांख्यिकीय गणना हेतु सर्वेक्षण कार्य से संबंधित बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में पर्यटक सांख्यिकीय गणना हेतु नमूना सर्वेक्षण कार्य के द्वितीय चरण के पूर्व सर्वे कार्य को निर्वाध रूप से सम्पादित किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी/नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार संयुक्त तत्वाधान में नयी मेथेडोलाजी के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों एवं महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों (टिकटेड व नान टिकटेड) पर भ्रमणार्थ आने वाले घरेलू व विदेशी पर्यटकों की सांख्यिकीय के एकत्रण/गणना से सम्बन्धित कार्य जनपद संत कबीर नगर में कराया जा रहा है। प्रथम चरण का सर्वेक्षण माह जून, 2024 में किया जा चुका है। द्वितीय चरण का सर्वेक्षण मंगलवार, 01 अक्टूबर से प्रारम्भ हुआ है। जो 31 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में दो पर्यटन स्थलो मगहर ऐतिहासिक स्थल एवं तामेश्वर नाथ मंदिर पर आने वाले घरेलू व विदेशी पर्यटकों की सूचना मोबाइल ऐप द्वारा भरा जाना है। इस कार्य हेतु कार्यदायी संस्था, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट (एआईआईएलएसजी) द्वारा तामेश्वर नाथ मंदिर पर सुशील सिंह तथा मगहर ऐतिहासिक स्थल पर ममता सिंह द्वारा डाटा एकत्र करने हेतु सर्वेक्षक एवं विजय कुमार सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। डाटा कलेक्शन के दो एग्ज़िट प्वाइट खलीलाबाद रेलवे स्टेशन एवं खलीलाबाद बस स्टैण्ड को निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया, पुलिस क्षेत्राधिकार सदर अजीत चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, सहायक आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा विभाग सतीश कुमार, एडीईएसटीओ रविंद्र यादव, सर्वे हेतु नामित पर्यवेक्षक अनिल कुमार सिंह एवं सर्वेयर ममता सिंह व सुशील सिंह आदि बैठक में उपस्थित रहे।