October 6, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महराजगंज महोत्सव का आगाज मैराथन दौड़ से शुरू

महराजगंज( राष्ट्र की परंपरा)। महराजगंज महोत्सव में जिला प्रशासन के तत्वाधान में मैराथन दौड़ का आयोजन सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मुख्यालय गेट से रवाना किया गया। इस दौड़ में लगभग 350 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। दौड़ मुख्यालय गेट से प्रारम्भ होकर, उद्योग, तिराहा, सक्सेना चौराहा से होते हुए जिला क्रीड़ागन पर समाप्त हुआ जिसमें अमित गुप्ता प्रथम, रवि विश्वकर्मा द्वितीय, अमित पाण्डेय तृतीय, प्रेमलाल चतुर्थ एवं अमित पासवान पंचम स्थान प्राप्त किये। महिला समूह में करीना सहानी प्रथम, उमा सहानी द्वितीय, निरमा सहानी तृतीय, जानकी चतुर्थ एवं खुशबू प्रजापति पंचम स्थान प्राप्त किये। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को टोपी एवं अन्य सामान वितरित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधिक्षक, अपर जिलाधिकारी द्वारा भी इस मैराथन दौड़ में दौड़ किया गया। प्रतिभाग कार्यक्रम के नोडल जिला युवा कल्याण अधिकारी रहें। महराजगंज महोत्सव का शुभारम्भ मैराथन दौड़ से हुआ।मैराथन में अव्वल आये प्रतिभागियों को 03 अक्टूबर को प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार वितरित किया जायेगा।