Friday, November 7, 2025
HomeUncategorizedकार्ययोजना के संबंध में बैठक संपन्न

कार्ययोजना के संबंध में बैठक संपन्न

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों के लिए 15 वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि की कार्ययोजना के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में 15 वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तुत नगर-निकाय वार कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों को लोकहित/जनोपयोगी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के उपयोगार्थ क्रय की जाने वाली सामग्री यथा – कूडादान, कूड़ागाड़ी व स्ट्रीट लाइट आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों यथा-नाली का निर्माण कार्य, इंटरलॉकिंग के कार्य एवं सड़क निर्माण के कार्य आदि में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को नगर निकाय में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर अपने नगर निकाय की आय में वृद्धि लाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सहित सभी अधिशासी अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments