Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू में परीक्षा की तैयारी, शैक्षणिक एवं सामाजिक जागरूकता अभियान की बैठक...

डीडीयू में परीक्षा की तैयारी, शैक्षणिक एवं सामाजिक जागरूकता अभियान की बैठक संपन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स-रेंजर्स और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
इस बैठक में 5 अप्रैल से वार्षिक परीक्षा और 15 अप्रैल से यूजी-पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ कराए जाने की रूपरेखा पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त पीएचडी में प्रवेश के लिए मूल विषय के साथ किन एलाइड विषयों को सम्मिलित किया जाए इस पर विचार-विमर्श किया गया।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कुलाधिपति के निर्देशों के क्रम में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की। पहला कार्यक्रम “पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय” 7 मार्च को आयोजित किया जाएगा। जिसमें छात्र, शिक्षक और अन्य कार्मिक एक साथ अपनी पसंद की पुस्तक का पठन करेंगे। दूसरा कार्यक्रम “दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत प्रतिज्ञा कार्यक्रम” भी 7 मार्च को आयोजित किया जाएगा। जिसमें दहेज और नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments