
थाना प्रभारी निरीक्षक ने दी सख्त चेतावनी
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को थाना परिसर में त्योहारों पर डीजे को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक के अध्यक्षता में डीजे मालिको के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बताते चलें कि बरहज थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह की अध्यक्षता में कस्बे के डीजे मालिको के साथ मुहर्रम व श्रावण मेले में डीजे को लेकर थाना परिसर में आवश्यक बैठक हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आने वाले त्योहारों श्रावण व मोहर्रम में डीजे न बजाकर सिर्फ 2 साउंड का प्रयोग करेंगे। अगर डीजे बजाते हुए कोई मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर आप लोगो से कोई भी व्यक्ति जबर्दस्ती डीजे बजाने के लिए कहता है तो उसके लिए आप लोग बरहज पुलिस की सहायता ले सकते है।आगे उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपने अपने त्योहारों को शांति व सदभाव के साथ मनाएंगे। इस दौरान इंद्रजीत यादव, राहुल गौड़,गणेश ,शाहिद, सराफत अली ,रोहित, जसवंत, श्रेयांस, राजन आदि मौजूद रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत