आगरा,(राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की जनपदस्तरीय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने एफपीओ सदस्यों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा शक्ति पोर्टल पर एफपीओ की ग्रेडिंग एवं कृषकों की फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी ने एफपीओ से जुड़े सुझाव व शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये और आगामी बैठक में विभागों को अपनी योजनाओं की पीपीटी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में उप कृषि निदेशक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।