July 30, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन में गणेश मंडलों की बैठक सम्पन्न


वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने दिए मार्गदर्शक निर्देश, सामाजिक संदेशों पर आधारित झांकियों को मिलेगा पुरस्कार

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा), कुर्ला – आगामी गणेशोत्सव के मद्देनज़र कुर्ला स्थित विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन की ओर से क्षेत्र के सभी गणेश मंडलों के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र क्षीरसागर ने की।

इस अवसर पर उन्होंने गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और अनुशासित ढंग से मनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर मंडल पदाधिकारियों को व्यवहारिक सुझाव और कानूनन दिशा-निर्देश भी दिए।

बैठक के मुख्य दिशा-निर्देश-

  1. बीएमसी और पुलिस की अनुमति के बिना कोई भी मंडप न बनाएं।
  2. चोरी की बिजली का उपयोग किसी भी हालत में न किया जाए।
  3. उच्च गुणवत्ता वाली इलेक्ट्रिक सामग्री का ही प्रयोग किया जाए।
  4. विशेष रूप से उत्तम क्वालिटी के ट्रिपर (tripper) का उपयोग अनिवार्य किया गया।
  5. टेम्परेरी इलेक्ट्रिक मीटर किराए पर लेकर ही इंस्टॉल करें।
  6. किसी भी परिस्थिति में ऐसा कोई कार्य न करें जिससे यातायात बाधित हो।
  7. गणेश मंडलों से आग्रह किया गया कि वे नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण, कानून जागरूकता जैसे सामाजिक विषयों पर आधारित झांकियां प्रस्तुत करें।
  8. ऐसे सामाजिक संदेश देने वाले पहले 5 मंडलों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
  9. किसी भी मंडप में जुए या सट्टे जैसे गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी।
  10. आवश्यकता पड़ने पर मंडल वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक या नियुक्त मिल्स स्पेशल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।