
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संतकबीर छात्रावास में पूर्व छात्रावासियों की एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पुरातन छात्र सम्मेलन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में यह तय हुआ कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना के हीरक जयंती वर्ष में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में पूर्व छात्रावासियों का प्रथम पूर्ण सम्मेलन 9 मार्च 2025 को प्रस्तावित है। इस सम्मेलन में उद्घाटन सत्र 9 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से संवाद भवन के ऑडिटोरियम में संपन्न होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉक्टर श्याम नारायण सिंह, डॉ. सच्चिदानन्द चौबे, डॉ. सर्वेश चन्द्र शुक्ल, डॉ. शशिकांत मणि त्रिपाठी सहित कई पूर्व छात्रावासी उपस्थित थे। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपादित किया जाएगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम