November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद, वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उद्योग विभाग की उपरोक्त तीनों योजनाओं में सम्बन्धित बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों का फॉलोअप करते हुए, प्रगति कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत प्राप्त एम0ओ0यू0 एवं जी0बी0सी0 हेतु तैयार प्रस्तावों पर गहन समीक्षा की गयी। जिसमें बैठक में उपस्थित विशाल श्रीवास्तव उद्यमी मित्र को निर्देशित किया गया कि समस्त प्राप्त एम0ओ0यू0 के अन्तर्गत जो धरातल पर उतरने वाले है एवं ऐसे एम0ओ0यू0 जिनकी वित्तीय, भूमि, एवं बिजली इत्यादि से सम्बन्धित समस्या हो सभी का निरीक्षण कर एक सप्ताह के अन्दर उपायुक्त के माध्यम से अवगत करायें। बैठक में उद्यमी संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में कूड़ा डम्पिंग का प्रकरण उठाया गया, जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि कूड़ा निस्तारण हेतु स्थल चिन्हित कर लिया गया है तथा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद से प्रतिदिन कूड़े का उठान एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद के अनुरक्षण शुल्क के प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद खलीलाबाद को अनुरक्षण शुल्क जमा करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
उपायुक्त उद्योग द्वारा पी0एम0 विश्वकर्मा योजना हेतु गठित समिति के आहूत बैठक में योजना के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया तथा पोर्टल पर प्राप्त आवदेन पत्रों के बारे में अवगत कराया गया। समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राप्त आवेदन पत्रों का प्रथम स्टेज, एवं द्वितीय स्टेज से वेरिफिकेशन कराकर समिति के समक्ष प्रस्तुत कर अनुमोदनोपरान्त आवेदन पत्र अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा बैठक में उपिस्थत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिकारीगण एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उपायुक्त उद्योग से समन्वय करते हुए योजनान्तर्गत प्राप्त सूची का सत्यापन करते हुए पात्र/अपात्र सूची उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी संजीव राय, ए0आर0टी0ओ0 प्रियंवदा सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा यशपाल सिंह, डीसी वाणिल्य कर विनय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला बाट माप अधिकारी वीपी वर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे0पी0 तिवारी, सब रजिस्टार राजेश कुमार, श्रम प्रर्वतन अधिकारी मनोज कुमार, ई0ओ0 नगर पालिका अवधेश भारती, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 मेंहदावल/खलीलाबाद उदय नारायण, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु नामित सदस्य, शिवशंकर विश्वकर्मा तथा उद्यमी/व्यापारी संगठन के श्रीराम सिंह, सर्वदानन्द पाण्डेय, यू0सी0 मिश्रा, अमित जैन, विनित चढ्ढा एवं उद्यमीगण उपस्थित रहें।