Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला वृक्षारोपण समिति व गंगा समिति की बैठक संपन्न

जिला वृक्षारोपण समिति व गंगा समिति की बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं गंगा समिति/पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री तंवर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष स्थलवार सूचना तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी को प्रेषित किया जाए तथा गड्ढे खुदान की प्रगति रिपोर्ट आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अतिशीघ्र उपलब्ध करा दी जाए। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त ईओ, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला पंचायत राज अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि पर्यावरण समिति से संबंधित अपशिष्टों का प्लान बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों से गंगा से संबंधित 10 इंडिकेटर की सूचना तत्काल प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि कई विभागों द्वारा वृक्षारोपण के उपरान्त जियोटैगिंग नहीं कराया गया है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जल्द से जल्द अनिवार्य रूप से जियो टैगिंग कराते हुये अपलोड कर दिया जाये।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, डीसी एनआरएलएम जीशान रिजवी, उप कृषि निदेशक डा. राकेश सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, तहसीलदार सदर जनार्दन, पर्यावरण वैज्ञानिक रोली पाठक सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments