
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
जिला मुख्यालय से सलेमपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में कार सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के सोनहुला निवासी कार में सवार चार लोग देवरिया बाजार करने गए थे। बाजार करके लौटते समय देवरिया सलेमपुर मुख्य मार्ग पर मझवलिया चौराहे के पास अचानक बाईक सवार कार के सामने आ गया। बाईक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पेड़ से टकरा गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार सवार श्याम गौड़ 25 वर्ष पुत्र गोपाल निवासी ग्राम सुनहुला थाना खुखुंदू,अभिषेक प्रजापति 14 वर्ष पुत्र संतोष,प्रवीण यादव 25 वर्ष पुत्र रामबदन यादव, सोनू पुत्र राम प्रताप गुप्ता बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को देवरहा बाबा स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखकर डाक्टर ने सभी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष खुखुन्दू इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि सभी लोग ब्रह्मभोज के लिए बाजार करने गए थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां से उन्हें गोरखपुर रेफर किए जाने की सूचना है।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान