

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बघौली ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक का संपन्न हुई। जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए योजनाएं तय की गईं। बैठक की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट के मौन से की गई।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख सरिता सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह, बीडीओ, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान समेत समस्त विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की गई और क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही वर्ष 2024-25 के लिए छूटे हुए कार्यों की कार्य योजना बनाकर धन आवंटन हेतु प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि हमने अपने कार्यक्षेत्र में जनता की सहमति से सभी आवश्यक कार्य पूरे करने का प्रयास किया है। शेष बचे हुए कार्यों को भी समय से पहले पूरा करने की दिशा में पूरी तत्परता से प्रयास किया जाएगा। हर गांव तक विकास कार्य पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।
दूसरी ओर बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और अधिकारियों ने ब्लॉक प्रमुख द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख