Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित अधिक से अधिक मामलों का लोक अदालत में कराये निस्तारण: जनपद न्यायाधीश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक न्यायालय सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर जिला जज पॉक्सो प्रथम एवं नोडल अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव-अपर जिला जज महेन्द्र कुमार सिंह ने किया।
बैठक में जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने विभाग एवं कार्यालय में अभी से मामलों को चिन्हित करना शुरू कर दें तथा दिनांक 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें।
कलेक्ट्रेट से अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र एवं उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं तथा ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात दीपांशी राठौर ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त हो रहे हैं नोटिसों को पक्षकारों को तमिला करवाया जा रहा है एवं समस्त थानों के पैरोकारों को ज्यादा से ज्यादा नोटिस तामिला करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि आगामी 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आप सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा है।
इस अवसर पर एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार मेंहदावल आनन्द ओझा, जिला बाट माप अधिकारी वीपी वर्मा, एआरओ पूर्ति विभाग सुनीता, आबकारी निरीक्षक, सहायक अभियन्ता विद्युत, उप बनाधिकारी रणधीर सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बन्धित जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments