
कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक, कहा – निष्पक्ष, भयमुक्त, शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना हम सब की है जिम्मेदारी
सिद्धार्थनगर(राष्ट्र की परम्परा)। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आयुक्त बस्ती मण्डल योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आर.के.भारद्वाज, डीएम, एसपी एवं सीडीओ की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी। एसपी अमित कुमार आनन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में पर्याप्त पुलिस/फोर्स उपलब्ध है। आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश का शत-प्रतिशत पालन किया जाये।
आयुक्त ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध शराब की विक्री एवं शराब का वितरण बन्द हो। इसके लिए छापेमारी कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण करे। सभी तहसीलो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था अवश्यक होनी चाहिए। बिद्युत आपूर्ति निर्वाध रूप से संचालित रहे। पोलिंग बूथो पर पेय पदार्थ, ज्वलनशीन सामग्री लेकर कोई न आये। योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि निष्पक्ष, भयमुक्त, एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है। आप लोग अपने दायित्वों का निर्वहन करे। डीएम संजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
More Stories
दुल्हन के स्वागत से पहले मौत की दस्तक
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई