Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedरोजगार सेवकों से डिजिटल क्रॉप सर्वे कराए जाने को लेकर बैठक संपन्न

रोजगार सेवकों से डिजिटल क्रॉप सर्वे कराए जाने को लेकर बैठक संपन्न

ब्लॉक सभागार में रोजगार सेवक संघ ने सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा व जिम्मेदारी को लेकर उठे सवाल

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बनकटा ब्लॉक सभागार में गुरुवार को नायब तहसीलदार सुशील कुमार तिवारी एवं खंड विकास अधिकारी (बनकटा) राजीव गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में रोजगार सेवकों के साथ डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अधिकारियों ने रोजगार सेवकों को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए सभी ग्रामों में डिजिटल क्रॉप सर्वे कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान रोजगार सेवक संघ की ओर से कई समस्याओं को सामने रखा गया।

संघ के पदाधिकारियों ने सवाल उठाया कि जब शासन स्तर से यह कार्य राजस्व कर्मियों द्वारा कराए जाने संबंधी पत्र निर्गत हुआ है, तो फिर इस सर्वे की जिम्मेदारी रोजगार सेवकों पर क्यों डाली जा रही है। रोजगार सेवकों ने अपनी असमर्थता भी जताई और कहा कि बरसात के मौसम में खेतों में जहरीले विषधर अक्सर बाहर निकल आते हैं, ऐसे में खासकर महिला रोजगार सेवकों के लिए यह कार्य जोखिमपूर्ण है।

उन्होंने यह भी कहा कि कई महिला रोजगार सेवकों के छोटे-छोटे शिशु बच्चे हैं, जिससे उनके लिए खेतों में जाकर सर्वे करना और भी कठिन हो जाता है।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर—कि यदि सर्वे के दौरान किसी रोजगार सेवक के साथ कोई अप्रिय घटना, दुर्घटना अथवा सर्पदंश जैसी स्थिति होती है तो उसकी जवाबदेही किसकी होगी—नायब तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी पहले तो एक-दूसरे की ओर देखने लगे। बाद में खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता ने कहा—
“ईश्वर न करे ऐसा कुछ हो, किंतु यदि सर्वे के दौरान किसी भी रोजगार सेवक के साथ कोई दुर्घटना घटित होती है, तो उसकी जिम्मेदारी खंड विकास कार्यालय एवं शासन की होगी, क्योंकि यह सर्वे शासन स्तर से कराया जा रहा है।”

बैठक के अंत में अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर रोजगार सेवक सर्वे में भाग लेने के लिए तैयार तो हो गए, लेकिन उनके मन में उठे कई सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments