
श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मेडिकल स्टोरों पर प्राइमरी पास लोग मरीजों को गंभीर से गंभीर रोगों की दवा दे रहे हैं। एक दो नहीं बल्कि क्षेत्र के तमाम मेडकिल स्टोर ऐसे हैं जिनका नियम कानून से कोई वास्ता नहीं है। फिर भी धड़ल्ले से चल रहे हैं। इन मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं होती है।
महदेईया बाजार क्षेत्र में दर्जनों मेडिकल स्टोर बाजार से लेकर गांव तक खुले हैं,जबकि नियम है कि फार्मासिस्ट का होना जरूरी है। खरीद बिल, शिड्यूल एच-वन की दवाओं का रखरखाव बेहतर हो, उनका रिकार्ड होना चाहिए कैश मेमो जरूर दें। लेकिन इन नियमों का पालन नही किया जा रहा। ज्यादातर मेडिकल स्टोर बिना फार्मासिस्ट के ही चलते हैं। संचालक प्राइमरी पास युवकों को अपने-अपने मेडिकल स्टोरों पर रखे हुए हैं। जो गंभीर से गंभीर मरीजों को इलाज के नाम पर दवाएं दे देते हैं। कई मेडिकल स्टोर तो ऐसे है जो एक ही लाइसेंस पर कई मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे है। कुछ मेडिकल स्टोर व्होलेसेल के लाइसेंस पर धड़ल्ले से चल रहे है। तमाम कमियां होने के बाद भी विभाग कार्यवाही के नाम पर औपचारिकता निभाता है। जब कभी कार्यवाही की भी बारी आती तो उसमें भी विभाग की मनमानी सामने आती है। जिससे आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है।
More Stories
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय