Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहनुमान गढ़ी मंदिर में चलाया गया सार्थक स्वास्थ्य सहयोग शिविर

हनुमान गढ़ी मंदिर में चलाया गया सार्थक स्वास्थ्य सहयोग शिविर

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु सार्थक सहयोग फाउंडेशन के द्वारा हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में लगाया गया चिकित्सा शिविर। सार्थक सहयोग फाउंडेशन ने निदेशक शशांक चतुर्वेदी ने बताया कि बाबा बालेश्वर जी के भव्य बारात में लाखों की संख्या में भक्तगण आते हैं उनको किसी भी प्रकार की चिकित्सा सेवा के लिए हमने यह शिविर का आयोजन किया था। मंदिर के पुजारी कृष्ण नारायण तिवारी के द्वारा वैदिकरीतियों वैदिक परम्परा के द्वारा तथा बलराम पाठक उर्फ बिजलियां बाबा के द्वारा कार्य का शुभारंभ किया गया। शिविर में डॉ अंकित चौबे तथा रमन मिश्रा के द्वारा लोगों का इलाज कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम के संचालक दुर्गेश चतुर्वेदी ने बताया कि हम कार्य को बाबा बालेश्वर के आशीर्वाद और सहयोग से पूरा किए और हम यहां निरन्तर लोगों को आवश्यक अनुसार शिविर लगाते रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष योगदान गिरिजानन्द सेवा संस्थान के अध्यक्ष विश्वेश चतुर्वेदी का रहा। आकाश यादव, अनीश , रंजीत कुमार एवं अन्य के द्वारा मरीजों विवरण लिया गया जिससे उनको बेहतर स्वास्थ्य दिया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments