Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहापौर और नगर आयुक्त ने जल जमाव क्षेत्र का किया निरीक्षण

महापौर और नगर आयुक्त ने जल जमाव क्षेत्र का किया निरीक्षण

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
शहर में रात्रि से हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत मंगलवार की प्रातः काल से महापौर मंगलेश श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सेगरवाल द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। खजांची चौराहे के पास निरीक्षण किया गया जहां पर पीडब्ल्यूडी द्वारा स्थापित पंप बंद मिला, जिससे राप्ती नगर फेज 4 रेल विहार कॉलोनी की तरफ जल भराव हो रहा था, महापौर द्वारा पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड 3 के अधिशासी अभियंता को चेतावनी देते हुए, सख्त निर्देश दिया गया की तत्काल पंप चालू करायें एवं यहां पर स्थापित कम क्षमता के पंप को बदलकर 75 एचपी का पंप आज ही लगवायें।
इसके पश्चात गोपलापुर के पास निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को गोपलापुर ढाले के पास लगे ह्यूम पाइप को निकलवाने एवं आर्यन हॉस्पिटल चौराहे से महेवा मंडी तक हाईवे से सटे गलियों में हुए जलभराव को जगह-जगह पंप लगाकर जल निकासी कराने हेतु निर्देशित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments