Thursday, November 13, 2025
HomeUncategorizedएसपी के निर्देश पर कोपागंज पुलिस की कार्रवाई — संदिग्ध वाहनों और...

एसपी के निर्देश पर कोपागंज पुलिस की कार्रवाई — संदिग्ध वाहनों और होटलों की हुई सघन जांच

दिल्ली ब्लास्ट के बाद मऊ पुलिस अलर्ट — कोपागंज में रातभर चला सघन चेकिंग अभियान, हर संदिग्ध पर रखी गई पैनी नज़र

एसपी इलामारन के निर्देश पर कोपागंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई — होटल, रेस्टोरेंट, शराब भट्टियाँ और संदिग्ध वाहन रहे रडार पर

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)।दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी बढ़ने के बीच, मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर सोमवार की रात कोपागंज पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें – “इतिहास के पन्नों में 11 नवंबर: ज्ञान और कर्म के सपूत”

थानाध्यक्ष रविंद्रनाथ राय अपनी टीम और पुलिस बल के साथ रातभर क्षेत्र में गश्त करते रहे। इस दौरान थाना क्षेत्र के सभी होटलों, रेस्टोरेंटों, ढाबों, शराब भट्टियों सहित प्रमुख मार्गों पर चल रहे संदिग्ध वाहनों की गहन तलाशी ली गई। अचानक हुए इस अभियान से क्षेत्र में देर रात तक हलचल और अफरा-तफरी का माहौल रहा।
पुलिस टीम ने बिना किसी पूर्व सूचना के कई ठिकानों पर दबिश दी और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक या संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी गई। थानाध्यक्ष राय ने कहा कि “सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, हर संदिग्ध गतिविधि पर हमारी पैनी निगाह है।”

ये भी पढ़ें – सपनों को पंख दो” — की लाइट फाउंडेशन ने किशोरियों में जगाई आत्मविश्वास की लौ

प्रदेश की राजधानी में हुए धमाके के बाद यह कदम जनपद स्तर पर सुरक्षा को मजबूत करने और संभावित घटनाओं की रोकथाम हेतु उठाया गया है। पुलिस की तत्परता और सजगता ने नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा पैदा किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments