
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को वितरण हेतु सामग्री प्राप्त हो चुकी है। यह सामग्री माह जुलाई 2023 के आपूर्ति आदेश के अनुसार है।
उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार सामग्री का वितरण 17 व 18 जुलाई 2023 को जनपद के विशुनपुरा, सुकरौली, फाजिलनगर, नेबुआ नौरंगिया,सेवरही,पड़रौना, तमकुहीराज, खडडा,कसया परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केंद्रों से उपरोक्त सामग्री का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त दिवस को समस्त सी०डी०पी०ओ० व मुख्य सेविका भ्रमणशील रहेंगे और कम से कम 05 केन्द्रों का भ्रमण करेगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों को गेहू-दलिया प्रति माह 01 कि0ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 01 कि0ग्रा0, चना दाल प्रति माह 01 कि0ग्रा0 तथा खाद्य तेल प्रति माह .455 लीटर वितरण किया जाएगा । इसी प्रकार 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों के लिए दलिया-500 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस 500 ग्राम, चना दाल 500 ग्रा0। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं हेतु दलिया 1.5 कि0ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस 1.5 कि0ग्रा0, चना दाल 1.5 कि0 ग्रा0, खाद्य तेल .455 लीटर। इसी प्रकार अति कुपोषित वच्चों के लिये दलिया 1.5 कि0ग्रा0, फोर्टिफाइड राइस 1.5 कि0ग्रा0, चना दाल 1.5 कि0ग्रा0, तथा खाद्य तेल .455 लीटर वितरण किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत कराते हुए, स्वयं सहायता समूह तथा ग्राम प्रधान को वितरण स्थल पर उपस्थित हो कर वितरण कार्य पारदर्शिता ढंग से कराएं, तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा 17 व 18 जुलाई 2023 को वितरण किये जाने की सूचना ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस