July 30, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तर प्रदेश में सीएफ़ओ के व्यापक तबादले, कई जिलों में नए अधिकारी नियुक्त

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को अग्निशमन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादलों की अधिसूचना जारी की है। इस तबादले में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तैनात मुख्य अग्निशमन अधिकारियों (CFO) के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं और कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। शासन के इस निर्णय को फायर सेफ्टी और प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

तबादलों की सूची

राजीव पांडेय को मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुरादाबाद बनाया गया है। साथ ही उन्हें बिजनौर का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।सुरेंद्र सिंह को मेरठ का सीएफ़ओ नियुक्त किया गया है।सुभाष कुमार को फतेहगढ़ का CFO बनाया गया है, साथ ही उन्हें मैनपुरी का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।अनूप सिंह को उन्नाव का CFO नियुक्त किया गया है और साथ ही उन्हें FSTC उन्नाव (Fire Service Training Centre) का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है अनिमेष सिंह को बाराबंकी का CFO बनाया गया है। प्रतीक श्रीवास्तव को कानपुर देहात का मुख्य अग्निशमन अधिकारी नियुक्त किया गया है।तबारक हुसैन को ललितपुर, और सत्येंद्र पांडे को फिरोजाबाद का CFO नियुक्त किया गया है। सत्येंद्र पांडे को इटावा का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।वहीं, चंद्रमोहन शर्मा को प्रयागराज का CFO नियुक्त किया गया है।

प्रशासनिक सख्ती और जवाबदेही पर ज़ोर

इन तबादलों को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने नए तैनाती स्थलों पर त्वरित रूप से कार्यभार ग्रहण करें और जिले में अग्निशमन सेवाओं की स्थिति को सुदृढ़ बनाएं। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में और भी फेरबदल हो सकते हैं, खासकर उन जिलों में जहां अग्निसुरक्षा के मानकों को लेकर शिकायतें रही हैं।