
बेंगलुरु (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शहर के व्यस्त कारोबारी इलाके के.आर. मार्केट के पास नागरथपेट क्षेत्र में शनिवार तड़के एक प्लास्टिक सामान निर्माण इकाई में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान मदन सिंह (38), उनकी पत्नी संगीता (33), दो बेटे रितेश (7) और विहान (5) तथा पड़ोसी सुरेश कुमार (26) के रूप में हुई है।
मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले मदन सिंह करीब दस वर्षों से इस इमारत को किराए पर लेकर इसमें एक छोटी फैक्टरी चला रहे थे, जहां प्लास्टिक के सामान के साथ-साथ चटाई भी बनाई जाती थी। फैक्टरी के ऊपरी मंजिल पर उनका परिवार रहता था। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर दमकल की आठ गाड़ियां, 55 दमकलकर्मी और 21 अधिकारी मौके पर पहुंचे। घनी आबादी और गोदामनुमा इमारत में बड़े पैमाने पर रखे सामान के कारण आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल रहा।
अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका शहर के सबसे घनी आबादी वाले व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक है, जहां संकरी गलियों और सामान से भरी दुकानों के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आईं। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और आग के सटीक कारण की जांच जारी है।
यह हादसा एक बार फिर घनी आबादी वाले इलाकों में चल रही औद्योगिक इकाइयों और गोदामों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।
More Stories
चुनाव आयोग के लिए सभी समान : मुख्य चुनाव आयुक्त
राहुल गांधी ने शुरू की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’, BJP पर चुनाव चोरी का आरोप
अधेड़ ने किया आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पीट – पीट कर किया अधमरा