दिल्ली के रोहिणी में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, कई झोपड़ियाँ जलकर खाक — रातभर गूँजते रहे सिलेंडर विस्फोट
नई दिल्ली,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार देर रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा हुआ, जब झुग्गी बस्ती में अचानक भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) की करीब 15 दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को जान बचाने के लिए घरों से भागना पड़ा। कई एलपीजी सिलेंडर विस्फोटों ने आग को और भयानक बना दिया। रात के सन्नाटे में लगातार सिलेंडरों के फटने की आवाजें गूँजती रहीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
ये भी पढ़ें –विकास की नई पटरी पर ‘वंदे भारत’ — पीएम मोदी बोले, तीर्थों को जोड़ने वाली यह यात्रा भारत की आत्मा को जगाने वाली है
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग एक झोपड़ी से शुरू हुई और फिर आसपास की बस्तियों में फैल गई। उन्होंने कहा, “हमारी टीमें लगातार आग बुझाने में जुटी हैं। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।”
घटना के बाद क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर दिया गया है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
