Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedसामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 581जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 581जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

महाराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया, जिसमे कुल 581जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सामूहिक विवाह में अल्पसंख्यक वर्ग के 24 जोड़े, अन्य पिछड़ा वर्ग के 251 जोड़े, सामान्य वर्ग के 18 जोड़े एवं अनुसूचित जाति के 288 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विधानसभावार सदर विधानसभा में 206 , नौतनवा में 131, सिसवा में 116, फरेन्दा में 40 एवं पनियरा में 88 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर महालक्ष्मी लॉन, चिउरहां रोड, महराजगंज में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा की योगी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब मां–बाप की बेटी के विवाह संबंधी आर्थिक चिंता को दूर करने का कार्य किया है। इस योजना से आज हजारों बेटियों के हाथ पीले हो रहे हैं और उन्हें भावी जीवन के लिए आवश्यक वस्तुएं भी प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाह का प्रमाण पत्र और आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम को सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री विवेक कुमार ने भी संबोधित किया। बीडीओ सदर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, बीडीओ घुघली मनोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी (स०क०), शफी आलम के साथ विभागीय अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments