Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराजमिस्त्री एवं ठेकेदार सम्मेलन मऊ जनपद के साहू पैलेस में

राजमिस्त्री एवं ठेकेदार सम्मेलन मऊ जनपद के साहू पैलेस में

मऊ(राष्ट्र की परम्परा) शुक्रवार को कोपागंज प्रिज्म सीमेंट लिमिटेड द्वारा कम्पनी की चल रही, स्किम सपने कर बारे में राजमिस्त्री एवं ठेकेदार सम्मेलन, जिले कर साहू पैलेस में कराया गया।
जिसमें जिले के सभी राजमिस्त्री व ठेकेदारो का स्वागत करते हुए, सबका अभिवादन किया गया।
कंपनी से आए ब्रांच मैनेजर विशाल सिंह एवं ब्रांच टेक्निकल मैनेजर प्रदीप कुमार द्वारा प्रिज्म चैंपियन प्लस, प्रिज्म डूराटेक सीमेंट और प्रिज्म चैम्पियन प्रिज्म आलवेदार सीमेंट की गुणवत्ता के बारे में बताया गया।
राजमिस्त्री एवम ठेकेदारों को अलग अलग तरह के निर्माण कार्य के बारे में अवगत कराया गया ।
सपने राजमिस्त्री एवं ठेकेदार सम्मेलन में सभी राजमिस्त्री, ठेकेदारों को अपने प्वाइंट के एवज में कंपनी द्वारा उपहार स्वरूप टीवी ,फ्रिज वाशिंग मशीन बाइक एवम अन्य उपयोगी वस्तुएं दी गई।
इस कार्यक्रम में मऊ जिले के सेल्स प्रोमोटर प्रवीण कुमार, ब्रांच हेड विशाल सिंह, ब्रांच टेक्निकल मैनेजर प्रदीप कुमार, सेल्स ऑफिसर मनोज सिंह , टेक्निकल इंजीनियर गुलाब यादव, तथा डीलर बंधु मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments