
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार 30जनवरी 2024 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर शहीद दिवस पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंगलवार के पूर्वाह्न 11 बजे मंडल रेल प्रबंधक,अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन),अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रास्ट्रक्चर),मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) समेत मंडल पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालय में 2 मिनट का मौन रखते हुए राष्ट्र हित में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले महात्मा गांधी को नमन किया ।