Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअंक पत्र वितरण तथा प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम संपन्न

अंक पत्र वितरण तथा प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम संपन्न

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
भलुअनी विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय चकरा भार्गव में स्कूल चलो अभियान तथा वर्ष 2024 -25 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को, अंक पत्र वितरण तथा प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत गोविंद बल्लभ पंतनगर के सभासद प्रतिनिधि मनोज तिवारी रहे। अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाध्यापक प्रेमचंद मिश्र ने की।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अभिभावकों से अधिक से अधिक विद्यालय में नामांकन कराने हेतु जोर दिया गया, तथा प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय में भेजने हेतु प्रेरित किया गया। तथा छात्रों को भी मन लगाकर अध्ययन करने के लिए कहा गया। विद्यालय को हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। परीक्षाफल में कक्षा 8 में श्रीती सिंह प्रथम,जानह्वी तिवारी द्वितीय व अंचल शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त की।कक्षा 7 में रंजना यादव प्रथम, करन मौर्या द्वितीय व श्रेया तीसरा स्थान,कक्षा 6 में पल्लवी कुमारी प्रथम, प्रभुनाथ द्वितीय व आयान तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संचालक संजीव कुमार गौतम ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश कुशवाहा, कौशिल्या देवी, कृष्ण कुमार सिंह,जयनाथ यादव,मनीष कुमार सिंह,अभिषेक पांडेय, दीपिका तिवारी, पूनम सिंह, श्याम सुंदर व रीना देवी सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments