देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)देवरिया जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार सुबह से ही क्षेत्र के गोला बाजार, गायघाट और रामपुर को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर पेड़ गिर जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के बीच कई जगहों पर बिजली के तारों के साथ विशाल वृक्ष सड़क पर गिर पड़े, जिससे एम्बुलेंस समेत कई वाहन बीच रास्ते में फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों ने फंसे वाहनों को निकालने के लिए खुद ही पेड़ काटकर रास्ता खोलने का प्रयास शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक प्रशासनिक टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी है। इस बीच, कई घरों में पानी घुस गया है और बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह बाधित हो गई है।
स्थानीयों का सहयोग से बचाव कार्य जारी
गांव के युवक और स्वयंसेवक लगातार पेड़ों को हटाकर रास्ता साफ करने में जुटे हुए हैं।
फंसे हुए वाहनों में मौजूद मरीजों और स्कूली बच्चों को सुरक्षित निकालने में ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
📸 स्थिति गंभीर — सड़क पर जलभराव और कीचड़ से हालात बिगड़े लगातार बारिश से सड़कों पर जलभराव और कीचड़ की स्थिति बन गई है। दोपहिया वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है, जबकि दुकानदारों ने एहतियात के तौर पर अपनी दुकानें अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं।
ये भी पढ़ें –“CEC बैठक में बना बड़ा आम सहमति — बिहार में जल्द चुनाव का बिगुल”
ये भी पढ़ें –🌧️ लगातार बारिश से देवरिया में बिजली गुल, पूरा शहर अंधेरे में डूबा — प्रशासन मौन
ये भी पढ़ें –नियमित खान-पान और संयमित जीवनशैली से टीबी को हराना आसान – जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह
ये भी पढ़ें –ग्राम पंचायत सोनबरसा बेलवा घाट में हुआ विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
ये भी पढ़ें –लगातार बारिश से बागापार टोला पिपरा में बड़ा हादसा टला
ये भी पढ़ें –सदर तहसील में डीएम ने की जनसुनवाई,समस्याओं के गुणवत्ता पूर्ण व त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
ये भी पढ़ें –कीर्तन से लौटी किशोरी ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटका मिला शव
ये भी पढ़ें –यूपी में बड़े पैमाने पर जजों का तबादला: प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ समेत 39 जिलों में नए जिला जज नियुक्त