सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)ग्राम सभा कुंडौली मंसूरी टोला में ऑल इंडिया मंसूरी समाज की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जफर अली मंसूरी ने किया रियाज अहमद मंसूरी जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंसूरी समाज आर्थिक दृष्टि से बहुत कमज़ोर है, सामाजिक तौर भी बहुत पिछड़ा है, शिक्षा का आभाव है जिसके चलते हमारे मंसूरी समाज के बच्चे रोज़गार में, सरकारी नौकरियों में, राजनैतिक हिस्सेदारी में ना के बराबर हैं।
हम लोग पसमांदा ( पिछड़ा ) वर्ग में आते हैं. मुसलमानो की कुल आबादी का 85% पसमांदा मुसलमान हैं जिन्हें आज़ादी के 76 वर्षों बाद भी सामाजिक बराबरी और सत्ता में भागेदारी नहीं मिली है।
रियाज अहमद मंसूरी ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि पसमांदा मुस्लिम समाज की सभी जातियों को शासन सत्ता में भागेदारी और सामाजिक बराबरी दे ताकि पसमांदा मुसलमान भी देश की मुख्य धारा से जुड़ सकें। जेल में जितने बेकसूर गरीब असहाय मुसलमान बंद है उनको तत्काल रिहा किया जाए
जिला उपाध्यक्ष अशरफ अली मंसूरी ने कहां की पासमंदा मुस्लिम समाज उसी दल को वोट देगा जो आर्थिक शैक्षणिक राजनैतिक और रोजगार में बराबरी की व्यवस्था करेगा अति दलित पिछड़े मुसलमानों की बस्तियों में रास्ता और नाली की व्यवस्था किया जाए
जिला सचिव समीम मंसूरी ने कहा कि भारत में दलितों और मुसलमानो अत्याचार बढ़े हैं महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है सरकार की मंशा है सबका साथ सबका विकास हो पर अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी से काम करने में हीला हवाली कर रहे हैं सरकार को मंसूरी समाज के विकास के लिए मंसूरी आयोग का गठन करना चाहिए
बैठक में जफर अली मंसूरी अशरफ मंसूरी जियाउद्दीन मंसूरी ताहिर मंसूरी कलामुद्दीन मंसूरी ईदु मंसूरी मोहम्मद मंसूरी मुबारक अली मंसूरी शहादत मंसूरी खुर्शीद मंसूरी गुलाम मोहम्मद मंसूरी आशिक अली मंसूरी हुसैन मंसूरी मोहम्मद इसराइल मंसूरी नसीम मंसूरी आबिद अली मंसूरी जलालुद्दीन मंसूरी सत्तार मंसूरी मुनव्वर मंसूरी साथियों ने बैठक को संबोधित किया
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज