Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविभिन्न मुद्दों को लेकर मंसूरी समाज ने की बैठक

विभिन्न मुद्दों को लेकर मंसूरी समाज ने की बैठक

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर ब्लॉक के ग्राम सभा रामपुर बछउर में ऑल इंडिया मंसूरी समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रियाजुद्दीन हक ( मुन्ना) लेखपाल साहब ने किया। दहेज लेना और देना , गुटखा शराब दारु पीना बंद हो,सामाजिक न्याय शिक्षा और रोजगार तथा राजनीतिक हिस्सेदारी पर विशेष रूप से चर्चा हुई ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिलाध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने कहां की हमें सबसे जरूरी है शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देना है और हमारे समाज में दारु शराब पान गुटखा, दहेज लेना और देना मृत्युभोज पर प्रतिबंध लगाना भी अति आवश्यक है। इन सारे कार्यक्रमों में जो पैसा खर्च होते हैं वह अपने बच्चों के पढ़ाई लिखाई पे पसमंदा समाज के लोग खर्च करें। शिक्षा व शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाडेएगा जिससे हमारे बच्चे आईएएस आईपीएस , इंजीनियर,डॉक्टर बनेगे तभी अपने हक अधिकार को आसानी से ले सकते हैं।जिला उपाध्यक्ष असरफ मंसूरी ने कहा कि सामाजिक,राजनीतिक,
शैक्षिक रूप से पसमांदा मुस्लिम समाज बहुत ही निचले स्तर पर है। सरकार मंसूरी विकास आयोग का गठन करें जिससे मंसूरी समाज के लोग मुख्यधारा से जुड़े यह काम सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।जिला सचिव जफर अली मंसूरी ऊर्फ मुन्ना ने कहां की प्रधानमंत्री पसमंदा मुसलमानों की बात तो कर रहे हैं। लेकिन पसंमांदा मुसलमानों को हक और अधिकार नहीं मिल रहा है जिला सचिव समीम मंसूरी ने कहा कि मंसूरी समाज के लोग मृत्यु भोज पर रोक लगाये और अपने दो वक्त की रोटी कम खाएं पर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं । मंसूरी समाज के लोगों ने प्रतिज्ञा लिया कि दारु शराब,मृत्युभोज दहेज लेना और देना बंद होगा इसके लिए संकल्प लिया गया और संगठन को मजबूत करने के लिए गांव गांव शहर शहर जाकर लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा इस दौरान मीटिंग में नूर आलम मंसूरी,गुलाम हसन, शमीम मंसूरी, मुन्ना मंसूरी, रियाजउद्दीन मंसूरी, जफर अली मंसूरी, सिराजुल हक मंसूरी, नूर आलम मंसूरी, फूल मोहम्मद मंसूरी, मोहम्मद आलम मंसूरी, अशरफ अली मंसूरी, असलम मंसूरी, व अन्य लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments