Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेश1600 मीटर दौड़ में मनीष यादव व 5000 मीटर दौड़ में अभिषेक...

1600 मीटर दौड़ में मनीष यादव व 5000 मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार प्रथम

विजयी प्रतिभागियों को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने चेक व शील्ड देकर किया सम्मानित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगलपुर पटखौली के सेना ग्राउंड में मंगलवार को प्रत्येक साल की भांति इस साल भी बाल दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 1600 मीटर व 5000 मीटर दौड़ आयोजित की गई। 1600 मीटर दौड़ में बनारस के मनीष यादव ने 5 मिनट 11 सेकंड में पूरा करते हुए प्रथम, रुस्तम पासवान गोरखपुर ने 5 मिनट 17 सेकंड में द्वितीय व पनियरा के जगदीश यादव ने 5 मिनट 20 सेकंड में पूरा करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया। वही 5000 मीटर के दौड़ में गोरखपुर के अभिषेक कुमार ने 16 मिनट 7 सेकंड में पूरा करते हुए प्रथम स्थान, अमित कुमार गोरखपुर ने 16 मिनट 17 सेकंड में द्वितीय स्थान व सदानंद साहनी ने 16 मिनट 46 सेकंड में पूरा करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल, बनारस मंडल, आजमगढ़ मंडल व अन्य जगहों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ₹4000 का चेक व शील्ड , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ₹3000 का चेक व शील्ड वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ₹2000 का चेक व शील्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि घुघली ओमप्रकाश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में साधन सहकारी समिति मंगलपुर पटखौली के सभापति अविनाश उर्फ बंटी पटेल रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के चौमुखी विकास के लिए खेल अनिवार्य है। खेल में भाईचारे की भावना व नियमित अभ्यास जरूरी है। साधन सहकारी समिति के सभापति अविनाश उर्फ बंटी पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेल के आयोजन से छात्र-छात्राओं में जागरूकता की भावना पैदा होती है। इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। जिससे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्णानंद द्विवेदी ने किया।
इस अवसर पर टारगेट क्लासेस कप्तानगंज के शिक्षक दीपक , सचिन , शिवानंद , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुमेर सिंह, संदीप सिंह, अमन रौनियार, रामू,दीपक शर्मा, राहुल मिश्रा,राजन गोड़,अमन रौनियार, आदित्य सिंह, सुनील प्रजापति, अजय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments