–आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न स्थलों पर अखंड रामायण का हुआ पाठ
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा) वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुभाष चौक के निकट स्थित राम-जानकी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए और रामायण कथा को श्रद्धापूर्वक सुना। उन्होंने आदिकवि वाल्मीकि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि के द्वारा ही सर्वप्रथम रामकथा का प्रसार हुआ। उन्होंने रामायण कथा के माध्यम से शाश्वत मानवीय एवं सांस्कृतिक मूल्यों को भावी पीढ़ी के लिए रक्षित कर दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, तहसीलदार आनन्द नायक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार बारीपुर मंदिर में आयोजित अखंड रामायण में सम्मिलित हुए। इस दौरान डीपीआरओ अविनाश कुमार तथा ग्राम प्रधान सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं विभागीय कर्मचारियों ने रामायण कथा का पाठ किया।एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ल एवं तहसीलदार अभयराज भी रुद्रपुर में अखंड रामायण एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए। लार विकासखंड के ग्राम पंचायत रतनपुरा में आयोजित वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में अखंड रामायण का पाठ हुआ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। रुद्रपुर स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, पथरदेवा के ग्राम पंचायत सुंदरपुर, लार के खरवानिया, भलुअनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहौर धनौती, सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अहिरवार बुजुर्ग, महराजपुर बरहज के ग्राम पंचायत पैना स्थित राम जानकी मंदिर, देवरिया धूस, धरहरा आदि स्थानों पर भी अखंड रामायण का पाठ किया गया।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन