
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।भारतीय जनता पार्टी सादुल्लानगर मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रताप गुप्ता का जन्मदिन ग्रीन फील्ड मैरिज हॉल, मनकापुर रोड सादुल्लानगर में बीती रात को बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के पत्रकार जगत की तमाम हस्तियां, समाजसेवी तथा पार्टी सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रताप गुप्ता ने अपने जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए सभी के योगदान को याद करते हुए कहा कि “मेरे इस खास दिन को यादगार बनाने में सभी भाइयो का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। मैं उनके प्रति हृदय से आभारी हूँ।” कार्यक्रम में केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। पूरे समारोह में उत्साह और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर रमेश चंद्र तिवारी,बहरैची प्रसाद गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता,जिला मंत्री भाजयुमो सुमित सिंह,मंडल अध्यक्ष भाजयुमो श्याम जी वर्मा,सुभसपा प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी,भगवान पूजन पटेल,दीपचंद जायसवाल,जग प्रसाद गुप्ता,रमेश चौहान,अनूप शुक्ला,तौकीर हुसैन,मुकीम सिद्दीकी,शाहिद हुसैन,आशीष गुप्ता,रमेश शर्मा,अशोक पाल,विकास श्रीवास्तव साहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।