भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) लार रोड रेलवे-स्टेशन पर हंगामा करने और स्टेशन मास्टर से तू तू मैं मैं करने वाला युवक ने रेलवे स्टाफ को देख लेने की धमकी देने लगा।
रेलवे कंट्रोल रूम की सूचना पर आरपीएफ ने युवक को धर दबोचा और बाद में माफीनामा के बाद छोड़ दिया । युवक के हंगामे से स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। युवक के हंगामे से रेलवे कर्मचारी परेशान हो गए। युवक का हंगामा बढ़ता देख स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना अपने कंट्रोल रूम को दे दिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर आरपीएफ पुलिस टीम स्टेशन पर पहुंच गई और युवक को दबोच लिया। स्टेशन पर यात्रियों और राहगीरों की भींड लग गई। आरपीएफ पुलिस की टीम द्वारा पकड़े जाने से युवक के चेहरे का रंग उड़ गया।स्टेशन मास्टर की औकात देखने वाला युवक अपनी औकात पर आ गया। युवक को अपनी गलती का एहसास होने पर आरपीएफ के पांव गिरने लगा। त्योहार के मद्देनजर गलती स्वीकार करने और बार-बार मांफी मांगके के कारण आरपीएफ ने युवक से माफीनामा लिखवाई और चेतावनी देकर छोड़ दिया।