आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के निवासी 32 वर्ष से दीपू चौधरी का पड़ोस के ही रहने वाले एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। जो कि यह मामला न्यायालय में लंबित था जिसको लेकर शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद हो गया, दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने दीपू पर कैंची से हमला कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दीपू की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।
वही इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि दीपू के घर के पास थोड़ी सी जमीन थी जिसकी सफाई को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया और एक पक्ष के व्यक्ति ने कैंची से उसके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में जहां मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
More Stories
डीडीयू: गुवा ने “भारतीय स्त्री: अतीत एवं वर्तमान के संदर्भ में” विषयक गोष्ठी आयोजित
गौ-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने जिला कारागार में नवनिर्मित गौ-आश्रय का निरीक्षण
खेल माध्यम से प्रदेश सरकार की नौकरियों में गारंटी–गिरीशचंद्र यादव