Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउग्रसेन सेतु से राप्ती नदी में व्यक्ति ने लगाई छलांग

उग्रसेन सेतु से राप्ती नदी में व्यक्ति ने लगाई छलांग

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र बरहज अंतर्गत कपवारघाट उग्रसेन सेतु से भोर में एक व्यक्ति ने राप्ती नदी में छलांग लगा दिया। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा बरहज पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से उक्त व्यक्ति की तलाश कराई जा रही है। पुल पर छलांग लगाए व्यक्ति का साइकिल, हवाई चप्पल व मोबाइल फोन पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। पुल पर मिले मोबाइल फोन के जरिए व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र सुरौली, ग्राम मलकौली श्याम वर्मा (उम्र लगभग 50 वर्ष)पुत्र स्वर्गीय शंकर के रूप में हुई है।इसकी सूचना घर वालों को दिया गया है। घर के लोगों द्वारा बताया गया कि श्याम वर्मा का पत्नी राधिका से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। कुछ देर बाद बाजार से दवा ले आने की बात कहकर वह घर से निकला था, किन्तु उक्त व्यक्ति ने उग्रसेन सेतु से राप्ती नदी में छलांग लगा दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments