Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedजसीडीह-झाझा रेल खंड पर बड़ा रेल हादसा, ट्रैक बहाली में जुटा रेलवे

जसीडीह-झाझा रेल खंड पर बड़ा रेल हादसा, ट्रैक बहाली में जुटा रेलवे

जसीडीह-झाझा रेल खंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, अप-डाउन ठप, 17 ट्रेनें रद्द, 35 डायवर्ट


आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले जसीडीह-झाझा रेल खंड पर शनिवार देर रात एक बड़ी रेल दुर्घटना हो गई। टेलवा हॉल्ट के समीप टेलवा ब्रिज पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद इस रूट पर अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेन संचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। हादसे के बाद से लंबी दूरी और लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप है, जिससे हजारों यात्री कड़ाके की ठंड में भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
रेल सेवा ठप, यात्री बेहाल
मालगाड़ी के डिरेल होते ही रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से इस सेक्शन पर सभी ट्रेनों का परिचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया। स्टेशन परिसरों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई है। कई यात्री मजबूरी में सड़क मार्ग का सहारा ले रहे हैं, जबकि कई लोग स्टेशन पर ही इंतजार कर रहे हैं।
रेलवे की रेस्क्यू टीम मौके पर
पूर्व रेलवे और आसनसोल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियरिंग और दुर्घटना राहत दल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। रेलवे प्रशासन के अनुसार, लाइन क्लियरेंस और ट्रैक बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, ताकि जल्द से जल्द ट्रेन सेवा को सामान्य किया जा सके।
17 ट्रेनें रद्द, 35 से अधिक ट्रेनों के रूट बदले
पूर्व रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, दुर्घटना के कारण 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 35 से अधिक ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है। इससे यात्रियों की यात्रा अवधि बढ़ सकती है।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें
13005 हावड़ा–अमृतसर एक्सप्रेस (28.12.2025)
13155 कोलकाता–सीतामढ़ी एक्सप्रेस
13029 हावड़ा–मोकामा एक्सप्रेस
12369 हावड़ा–देहरादून कुंभ एक्सप्रेस
13105 सियालदह–बलिया एक्सप्रेस
जसीडीह–झाझा, देवघर–झाझा सहित कई MEMU ट्रेनें
(कुल 17 ट्रेनें रद्द)
लंबी दूरी की ट्रेनें बदले मार्ग से संचालित
हावड़ा–प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस, हावड़ा–राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, राजधानी, दुरंतो, पूर्वा एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें धनबाद, गया, भागलपुर, रामपुरहाट और किऊल होकर चलाई जा रही हैं। कुछ ट्रेनों के ठहराव में भी अस्थायी बदलाव किया गया है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं—
आसनसोल: 8250423803
लाहाबोन: 9046239257
सिमुलतला: 9046239218
जसीडीह: 7654517819
मधुपुर: 9332062170
दुर्गापुर: 9046239223
यात्री अपनी ट्रेन की स्थिति और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की जानकारी इन नंबरों पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
कब तक बहाल होगी सेवा?
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन सेवा बहाल की जाएगी। फिलहाल यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments