Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedहालपुर गांव में भीषण चोरी, लाखों के गहने व सामान पार

हालपुर गांव में भीषण चोरी, लाखों के गहने व सामान पार

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) मनियर थाना क्षेत्र के हालपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार गांव निवासी गुड्डू सिंह के घर उस समय चोरों ने धावा बोला जब पूरा परिवार छठ पर्व की तैयारी में जुटा हुआ था और रात में सभी गहरी नींद में सोए थे। चोरों ने बड़ी ही चालाकी से कटर से खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया और अलमारी व संदूक का ताला तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के गहने, बर्तन, कीमती कपड़े और नकदी उड़ा ले गए। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

ये भी पढ़ें –आस्था, विश्वास व सूर्यदेव की उपासना का वृतपर्व छठपूजा

अलमारी खुली हुई थी और दरवाजे के पास खिड़की कटी हुई दिखाई दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मनियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच शुरू की। ग्रामीणों के अनुसार, चोरी की यह घटना देर रात दो बजे से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है। गुड्डू सिंह ने बताया कि चोर लगभग दो लाख से अधिक कीमत के गहने, एक लाख की नकदी, नए कपड़े और रसोई के बर्तन लेकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गांव में अजनबी लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी, जिससे आशंका है कि चोरी की योजना पहले से बनाई गई थी।

ये भी पढ़ें – ठंडी में सेहत का कवच: आंवला, गुड़ और धूप से बने रहें ऊर्जावान और रोगमुक्त

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments