Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedपुलिसकर्मियों का बड़ा फेरबदल

पुलिसकर्मियों का बड़ा फेरबदल

 

पुलिस लाइन से 56 जवान विभिन्न थानों पर तैनात एक निरीक्षक कोतवाली को मिले

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और थानों में बल की कमी को पूरा करने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस लाइन से कुल 56 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर उन्हें जनपद के विभिन्न थानों व इकाइयों में तैनात किया गया है।

इस फेरबदल में एक निरीक्षक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल तीनों शामिल हैं। प्रशासन का कहना है कि इस कदम से अपराध नियंत्रण और पुलिस सेवा की गति व गुणवत्ता में सुधार होगा। सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने नए कार्यक्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

🚨 पुलिस लाइन से सीधे तैनाती
निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा कोतवाली
थाना खुखुन्दू – कांस्टेबल अनूप कुमार, अजय कुमार थाना कोतवाली – कांस्टेबल अवनीश पाण्डेय थाना रामपुर कारखाना – हे.का. मायाशंकर चौबे थाना बरहज – हे.का. शिवनाथ यादव थाना सुरौली – कांस्टेबल रवि प्रसाद महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन – का.रवि प्रसाद म.का. आकांक्षा पटेल
थाना बघौचघाट – हे.का. उपेंद्र यादव, सुभाष चंद्र, धर्मेंद्र कुमार, कां. विनय प्रताप सिंह, अखिलेश यादव, आशीष यादव थाना बरियारपुर – हे.का. सिकंदर कन्नौजिया, ओंकार, अवधेश यादव, कां. संजय कुमार यादव, बृजेश चौहान, राकेश यादव थाना भटनी – हे.का. राजेश यादव, राकेश गौतम, फूलचंद, कां. संदीप यादव, चंद्रिका प्रजापति, अखिलेश यादव थाना भाटपाररानी – हे.का. अखिलेश दूबे, रामकुमार यादव, सुभाष यादव, कां. प्रवीण चौहान, विजय कुमार, संजय पटेल थाना खामपार – हे.का. अशोक चौधरी, शिवशंकर यादव, मोहम्मद सरफराज, राजेंद्र कुमार, कां. संजय यादव, रामानंद यादव थाना श्रीरामपुर – हे.का. संजय सिंह कुशवाहा, कृपाल सिंह परिहार, उदयप्रताप, अरुण सिंह, कां. राजेश यादव, रविप्रकाश पटेल थाना बनकटा – हे.का. राजेश वर्मा, राजेश कुमार, विश्राम चौहान, शेष बहादुर यादव, कां. अवधेश यादव, जितेश यादव थाना लार – हे.का. महीप शुक्ला, राजकुमार यादव, दिलीप सिंह, कां. सुनील यादव, रविन्द्र यादव, रामभुवन पटेल प्रशासन का कहना है कि यह तैनाती अभियान पुलिस व्यवस्था सुधार का हिस्सा है, जिससे थानों में फोर्स की कमी दूर होगी और आमजन को तेज व सुलभ पुलिसिंग सुविधा उपलब्ध होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments