पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3.25 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3.25 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के नवगछिया पुलिस जिला में बिहपुर थाना पुलिस ने शनिवार को करीब दो किलो (2098 ग्राम) ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 से 3.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को 18 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी कि अवध असम ट्रेन से उतरी दो संदिग्ध महिलाएं एक XUV 300 कार से नवगछिया की ओर जा रही हैं। इसी आधार पर बिहपुर थाना क्षेत्र के पावर सब स्टेशन के पास वाहनों की जांच की गई।

जांच के दौरान गंगला गुरंग उर्फ मंगला राय (खगड़िया) और संजना थापा (मणिपुर) के पास से कुल दो पैकेट में ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया।

मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए सम्मानित करने की घोषणा भी की गई है।