
भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के नवगछिया पुलिस जिला में बिहपुर थाना पुलिस ने शनिवार को करीब दो किलो (2098 ग्राम) ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 से 3.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को 18 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी कि अवध असम ट्रेन से उतरी दो संदिग्ध महिलाएं एक XUV 300 कार से नवगछिया की ओर जा रही हैं। इसी आधार पर बिहपुर थाना क्षेत्र के पावर सब स्टेशन के पास वाहनों की जांच की गई।
जांच के दौरान गंगला गुरंग उर्फ मंगला राय (खगड़िया) और संजना थापा (मणिपुर) के पास से कुल दो पैकेट में ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया।
मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए सम्मानित करने की घोषणा भी की गई है।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार