भोजपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क), बिहार – जिले में मद्यनिषेध विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर बक्सर-पटना फोरलेन पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी गई।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/supriya-sules-statement-on-reservation-again-in-the-headlines-advocating-reservation-on-economic-basis/
मद्यनिषेध विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक बारह चक्का ट्रक में अवैध शराब लाई जा रही है। कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश ने बताया कि पकड़े गए ट्रक चालक देवा राम और उसके साथी जसराज, दोनों ही बाड़मेर, राजस्थान के निवासी हैं। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।
छापेमारी में कुल 2,160 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इसमें 375 एमएल की 129 बोतलें इंपीरियल ब्लू ग्रीन व्हिस्की और 750 एमएल की 2,232 बोतलें मेक डेविल नंबर-01 डीलक्स व्हिस्की शामिल हैं। बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।
सहायक आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई जिले में अवैध शराब तस्करी को रोकने में मददगार साबित होगी। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें शराब की अवैध खेप की जानकारी हो तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें।